27) मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है, नाराज हो क्या.?
28) कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है!!
29) Log kehte hai ki mohabbat ek bar hoti hain,
Lekin me jb jb use dekhu mujhe hr bar hoti h.
30) होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में,
तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही.
31) Acha lagta hain tera naam mere naam ke saath,
Jaise koi subhaa juri ho kisi haseen shaam ke saath.
32) Mujhse mat puch ki kyun aankhein jhuka li maine,
Teri tasveer thi in aankho me wo tujhi se chhupa li mene.
33) सुनो ! तुम कर लो नजरंदाज अपने हिसाब से
हम तो मोहब्बत बेहिसाब ही करेंगे
34) मरने के लिए वजह बहोत सारी हैं…जीने के लिए सिर्फ “तू”
35) ये जो हलकी सी फ़िक्र करते हो न हमारी
बस इसलिए हम बेफिक्र रहने लगे हैं।
Comments
Post a Comment